Home राजनीति भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने नव निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया, गुरुवार शाम 6:00 बजे बैठक,मुख्यमंत्री शर्मा भी दिल्ली पहुंचे

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने नव निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया, गुरुवार शाम 6:00 बजे बैठक,मुख्यमंत्री शर्मा भी दिल्ली पहुंचे

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारी दिल्ली में शुरू कर दी गई है।राजस्थान के भाजपा के सभी निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है शाम 6:00 बजे उनकी बैठक होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली पहुंच गए हैं। वे प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में शामिल होंगे या नहीं अभी पता नहीं।

ऐसे में अधिकांश सांसद अब दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस बार मंत्रिमंडल में किसके नाम होगा इस पर भी चर्चा जोरों पर होने लगी है। ऐसामाना जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी नए लोगों को भीअपने मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं। राजस्थान सेचार मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को मंत्रिमंडल में शामिल करने की भी चर्चा अब जोरों पर हैं इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कैबिनेट में जगह देने की बात भी चल रही है। अलवर से चुनाव जीते पूर्व श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को भी मंत्रिमंडल में लेने की बात चल रही है।

बाड़मेर से चुनाव हार चुके कैलाश चौधरी की जगह अब अजमेर के भागीरथ चौधरी को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की चर्चा है।अर्जुन राम मेघवालको भी फिर से कैबिनेट में स्थान मिलेगा।अगर गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलेगा तो वसुंधरा राजे के बेटा दुष्यंत सिंह जो पांचवी बार सांसद बना है उसको मंत्री बनाए जाने की बात भी सामने आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here