चित्तौड़ से भाजपा के बागी निर्दलीय विधायक बने चंद्रभान सिंह आक्या ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।उन्होंने भाजपा के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए समर्थन देने की बात कही है।
आक्या इससे पहले भाजपा के नेता और माथुर से भी मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा है कि वह भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं । उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी की जमानत जप्त कराई है।