भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत ने बुधवार को तीसरी बार राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौर ने उन्हें कारोबार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल और राजेंद्र सिंह शेखावत सहित विभिन्न नेता भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह दूसरी राजनीतिक नियुक्ति की है। उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने एजी की नियुक्ति की थी।