Home राजनीति भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान की लॉंचिंग गुरूवार 17 अगस्त को, कोर कमेटी के सदस्य करेंगे अभियान की शुरूआत

भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान की लॉंचिंग गुरूवार 17 अगस्त को, कोर कमेटी के सदस्य करेंगे अभियान की शुरूआत

0

भाजपा की ओर से विशेष सदस्यता अभियान की लॉंचिंग गुरूवार सुबह खंडेलवाल सभा भवन वैशाली सर्किल वैशाली नगर से की जाएगी। इस दौरान भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर कमेटी के सदस्य विशेष सदस्यता अभियान की लॉंचिंग करेंगे।भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि विशेष सदस्यता अभियान में प्रदेश के नवमतदाताओं और सदस्यता अभियान से पूर्व में अछूते रहे लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। विश्व के सबसे बडे राजनैतिक दल भाजपा से जुडने को लेकर नवमतदाताओं में उत्सुकता है। विशेष सदस्यता अभियान में एैसे नवमतदाताओं को अभियान के माध्यम से जोडने पर अधिक जोर दिया जाएगा जो पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। भाजपा की ओर से विशेष सदस्यता अभियान से जुडने के लिए टोल फ्री नंबर (8140-200-200)जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here