भाजपा विधानसभा के चुनाव में अपने निम्न नेताओं को चुनाव मैदान में उतर सकती है। भाजपा की सूची लगभग तैयार है, और 50 से अधिक लोगों की तीसरी सूची कभी भी जारी की जा सकती है।
उम्मीदवारों की सूची के बारे में यह संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा के चुनाव में इस बार बांसवाड़ा से धन सिंह रावत, सरदारपुर -महेंद्र सिंह राठौड़, जोधपुर – अतुल भंसाली, लोहावट – गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाजूवाला -विश्वनाथ मेघवाल, गुड़ामालानी -केके विश्नोई, पचपदरा – प्रकाश सिंह, मारवाड़ जंक्शन – कैसा राम चौधरी, ओसियां – भेराराम, सियोल जैसलमेर -छोटू सिंह भाटी, कोलायत- पूनम क़वर भाटी या देवी सिंह भाटी को चुनाव लड़ाया जा सकता है।
इसी प्रकार सूरतगढ़ – राम प्रताप या राजेन्द्र भादू , करणपुर- सुरेंद्र पाल टीटी, किशनपोल -ज्योति खंडेलवाल, विराटनगर -कुलदीप धनकड़, दौसा – शंकर शर्मा, डीडवाना -जितेंद्र सिंह जोधा, लाडनूं -करणी सिंह, खेतड़ी -धर्मपाल या दाताराम गुर्जर, हिण्डोली -प्रभुलाल सैनी, बहरोड़ -डॉक्टर जसवंत यादव, सीकर से रतन जलधारी, खंडेला से सुभाष मील, भीनमाल से पूराराम, आदर्श नगर से रवि नेयर या अजयपाल सिंह, किशनगढ़बास से रामहेत यादव, राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ से बनाराम मीणा सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, करौली से दर्शन गुर्जर, सिकराय से विक्रम बंशीवाल, जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा, भरतपुर से गिरधारी तिवाड़ी को चुनाव लड़ाई जाने की संभावना है।