Home राजनीति भाजपा कोर कमेटी की बैठक में 10 सीटों पर मंथन, रविवार को दिल्ली में हो सकती है बड़े नेताओं के साथ चर्चा

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में 10 सीटों पर मंथन, रविवार को दिल्ली में हो सकती है बड़े नेताओं के साथ चर्चा

0

दस लोकसभा सीट जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, राजसमंद, धौलपुर-करौली, भीलवाड़ा, अजमेर पर प्रत्याशी चयन पर चर्चा के लिए भाजपा कोर कमेटी की शनिवार शाम को प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी ने अब तक दस सीटों पर किए गए मंथन के बाद नामों पर चर्चा की। कुछ लोकसभा सीटों पर महिला नेताओं के नाम भी पैनल में शामिल किए गए हैं।

पूर्व प्रतिपक्ष के नेता राजेन्द्र राठौड़ का नाम राजसमंद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का नाम अजमेर से पैनल में शामिल किया है। झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर सहित एक-दो अन्य सीटों पर भी महिलाओं के नामों की चर्चा हुई। 

नए चेहरों और हाल ही भाजपा में शामिल हुए कुछ प्रमुख नेताओं के नामों पर भी चर्चा हुई है। अब कोर कमेटी के सभी सदस्य दिल्ली जाएंगे और बड़े नेताओं के साथ चर्चा करके नाम तय होंगे। केंद्रीय चुनाव समिति के बादभाजपा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी।

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, दिया कुमारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष डॉ.सतीश पूनिया मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here