भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद गुंजल गुरुवार को जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होंगे। इस मौके पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
भाजपा नेता प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है। इस शर्तों के साथ एन्ट्री को लेकर गुंजल और कांग्रेस के केंद्रीय संगठन स्तर तक में सहमति बन गई है। यदि इन संभावनाओं पर आधिकारिक घोषणा होती है तो कोटा-बूंदी सीट पर गुंजल का सीधा मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से होगा।