प्रदेश में जिस लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की कमजोर स्थितिको देखते हुए आठ जिला अध्यक्ष बदले हैं।प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार को झुंझुनू, सीकर, टोंक, डूंगरपुर, कोटा शहर, कोटा देहात,बूंदी और बारा जिले के अध्यक्ष बदले हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बनवारी लाल सैनी को झुंझुनूं, अजीत मेहता को टोंक, हरीश पाटीदार को डूंगरपुर, राकेश जैन को कोटा शहर, प्रेम गोचर को कोटा देहात, सुरेश अग्रवाल को बूंदी, नंदलाल सुमन को बारां और कमल सिखवाल को सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया है।