प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कोमुख्य चुनाव आयुक्त के नाम का ज्ञापन सौंपकर मुख्य सचिव उषा शर्मा को पद से हटाने की मांग की है। ज्ञापन के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा का कार्यकाल राज्य सरकार की सिफारिश के आधार पर 6 साल के लिए बढ़ाया गया था। उसे लेकर हमने आपत्ति दर्ज करवाई है।
उन्होंने कहा कि आयोग ने जो निर्देश दिए हैं, उसमें लिखा है कि चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी बनी है, जो निष्पक्ष चुनाव के साथ शिकायतों की सिफारिश चुनाव आयोग को भेजती है। इस कमेटी की अध्यक्षता मुख्य सचिव कर रही हैं। उनकी सीधे तौर पर चुनाव आयोग से संलिप्तता है। ऐसे में उन्हें एक दिन भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। चुनाव की घोषणा के साथ ही उन्हें अपने पद को छोड़ देना चाहिए था। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, श्रवण सिंह बगड़ी समेत अन्य नेता साथ मौजूद रहे।