जयपुर। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान नागौर की पू्र्व सासंद ज्योति मिर्धा ने आज नागौर के मकराना, कुचामन और डीडवाना में सभाओं को संबोधित किया। मकराना में एक आमसभा को संबोधित करते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा कि जनता का मन अब भाजपा के साथ है। जहां जनता का मन वहां मेरा मन। मुझे मालूम हो गया कि जब सारी जनता ही भाजपा के साथ है तो मैं भी आपसे दूर नहीं हूं। मैं उन सभी लोगों से कहना चाहती हूं जो इस बात को लेकर चितिंत हैं कि ज्योति मिर्धा के आने से मूल भाजपाई लोगों का क्या होगा या अन्य लोगों की चिंताए होंगी। तो उनको एक किस्सा कहना चाहती हूं कि एक बार ईराक-ईरान से जब पारसी लोग विस्थापित हुए तो उन्हे लगा कि अपना धर्म बचाने खुद को जिंदा रखने के लिए कहां जाएं तब उन्हे लगा कि भारत ही एैसी जगह है जहां वे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। तब वे दीव नदी के तट पर आए थे। उस समय भारत में जाधी राणा लोगों ने पारसियों का जहाज देखा तो उन्होने सोचा कि ये इतने लोग हमारे देश में आएंगे तो यहां तो पहले से ही सीमित साधन, सीमित खेती बाड़ी है इनको देने से हमारे पास क्या रहेगा। तब जाधी राणाओं ने संदेश के तौर पर एक लौटा दूध भिजवाया था। पारसी लोगों ने उस दूध में चार चम्मच शक्कर घोलकर दूध का लौटा वापिस भेज दिया। तब जाधी राणाओं को लगा कि ये लोग तो मिठास घोलने का काम करते हैं। तो उसी तरह मैं भी भाजपा परिवार में आई मुझे बहुत मान-सम्मान मिला। हम सभी घुल मिलकर साथ काम करेंगे। 2023-2024 के चुनावों में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करेंगे। आप सभी लोगों को संकल्प लेकर भाजपा के साथ लगना है।