जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर महिला मोर्चा की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण वाला ‘‘नारी शक्ति वंदन बिल’’ पारित कराए जाने पर महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी और जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर के नेतृत्व में ढ़ोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ‘‘नारी शक्ति वंदन बिल’’ संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेशभर से महिलाओं के विधेयक को लेकर फोन भी आ रहे हैं। सभी महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देना चाहती हैं।
महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने कहा कि महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने ‘‘नारी शक्ति वंदन बिल’’ आने पर खुशी जताने के लिए प्रदेश कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर और आतिशबाजी करके विधेयक का स्वागत कर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।