Home राजनीति भाजपा विधायक दल की बैठक10 दिसंबर को प्रस्तावित ! प्रभारी अरुण सिंहऔर सीपी जोशी ने अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ से की मुलाकात, बैठक को लेकर हुई चर्चा

भाजपा विधायक दल की बैठक10 दिसंबर को प्रस्तावित ! प्रभारी अरुण सिंहऔर सीपी जोशी ने अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ से की मुलाकात, बैठक को लेकर हुई चर्चा

0

भाजपा की राजस्थान में बनने वाली सरकार के मुखिया सीएम के नाम की घोषणा के कयासों के बीच दिल्ली में शुक्रवार से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावडे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को जयपुर में प्रस्तावित है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीनों पर्यवेक्षक सीएम के नाम को लेकर विधायकों का मन टटोलेंगे। 15 दिसंबर तक नए मुख्यमंत्री की शपथ भी हो सकती है, क्योंकि 16 दिसंबर से मलमास शुरू हो रहे हैं।

पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद शुक्रवार दोपहर राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की मुलाकात हुई । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्‌डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात के दौरान सभी मुद्दों परचर्चा की गई । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने पर्यवेक्षक को नए सीएम के लिए संसदीय बोर्डका संदेश भी दिया है। संसद भवन में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी नड्‌डा और राजनाथ सिंह से मुख्यमंत्री के चयन और विधायक दल की बैठक को लेकर बातचीत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here