7 वर्षीय नाबालिग से हुए दुष्कर्म मामले में भाजपा विद्याधर नगर से विधायक दिया कुमारी अग्रवाल समाज जयपुर के अध्यक्ष ओर सर्वसमाज हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश अग्रवाल, प्रवक्ता ओर मीडिया प्रभारी गुंजन वशिष्ठ के साथ झोटवाड़ा थाने में पहुंची। उन्होंने इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की और थाना प्रभारी को फटकार लगाई।भाजपा विधायक दिया कुमारी को समाज की ओर से अवगत कराया गया था लेकिन थाने द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी को लेकर भाजपा के विधायक दिया कुमारी ने थाने पर आकर उच्च अधिकारियों को इस बारे में सारी जानकारी दी और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के कारणदोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।अब हमारी सरकार आएगी तो हम थाने के खिलाफ की कार्रवाई करेंगे।