भाजपा से विधानसभा अध्यक्ष के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अपना नामांकन भर दिया है। विधानसभा के सचिव महावीर शर्मा को विधायक जोगेश्वर गर्ग और जोगाराम पटेल की मौजूदगी में नामांकन प्रस्तुत किया। कांग्रेस की तरफ से अभी तक किसी ने नामांकन नहीं भरा है।
गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।अगर कांग्रेस की ओर से किसी ने नामांकन नहीं किया तो वासुदेव देवनानी को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया जाएगा।