Saturday, October 12, 2024

भाजपा सोशल मीडिया विभाग के जयपुर संभाग की वॉलंटियर्स बैठक हुई आयोजित, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ली बैठक

Must read


बैठक में जयपुर संभाग के आठ सांगठनिक जिलों के सोशल मीडिया वॉलंटियर्स और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में दिये निर्देश


जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर रविवार को जयपुर संभाग के सोशल मीडिया वॉलंटियर्स की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में सोशल मीडिया का सकारात्मक इस्तेमाल कर विभिन्न माध्यमों के जरिये केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार और राज्य सरकार के कुशासन को जनता के बीच उजागर करें। बैठक के दौरान जयपुर के सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर्स से सीधा संवाद भी किया और कांग्रेस सरकार के कुशासन के विभिन्न मुद्दे जैसे महिला अत्याचार, दुष्कर्म, पेपर लीक, बेरोज़गारी आदि को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच लेकर जाने के लिए कहा। बैठक के दौरान मंच संचालन सह-संयोजक अजय विजयवर्गीय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आयुष मल्ल ने किया।।

सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक हीरेंद्र कौशिक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम हैं जिनके माध्यम से जनता से सीधा जुड़ा जा सकता है। समसामयिक और ज्वलंत मुद्दों को ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य एप्लीकेषन के द्वारा एक साथ एक ही समय में मास लेवल पर फैलाया जा सकता है। आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान हमें कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सोषल मीडिया के माध्यम से गांव देहात तक मैसेज देना है। बैठक के दौरान प्रदेष संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री, भजनलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article