भादो के महीने में सावन के महीने की बारिश ने आज जयपुर वासियों की व्यवस्थाएं बिगाड़ दी।आज शाम करीब 1 घंटे हुई तेज बारिश ने जयपुर की सड़कों को पानी से लबालब कर दिया, साथ ही जयपुर वासियों को बारिश की परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर भी कर दिया। आज शाम बारिश उसे वक्त तेज हुई जब जयपुरवासी अपने-अपने ऑफिसों से घर के लिए निकले थे,लेकिन अचानक आई तेज बारिश ने राजधानी जयपुर की सड़कों पर बहते हुए पानी के साथ लंबा जाम लगा दिया। जिससे जयपुर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 1 घंटे हुई इस बारिश ने नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के व्यवस्थाओं के दावों की पोल खुल गई
पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी पढ़ने के कारण गुलाबी नगर का तापमान गुलाबी नहीं रहकर लाल हो गया था। जहां सूरज की तेज गर्मी से जयपुर वासी खासा परेशान हो रहे थे।आज आई बारिश ने जयपुर वासियों को ठंड के साथ थोड़ी राहत दी है।बहरहाल जयपुर का मौसम ठंडा हो गया है लेकिन सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलने के साथ ही बड़े अधिकारियों का छोटे कर्मचारियों पर पर तेज दिखाई देगा।