जयपुर 12 अगस्त 2024। भारत पहुंचते ही राजाखेड़ा धौलपुर निवासी डॉ डीपी शर्मा ने अपने क्षेत्र के युवा पत्रकार राघवेंद्र सिंह सिकरवार की माता प्रेमवती देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक एवं संवेदना संदेश में कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी मां का निधन उसके जीवन की सबसे बड़ी क्षति है।
आईएनवीसी को दिए हुए साक्षात्कार में अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल डिप्लोमेट एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा ने दिल्ली पहुंचते ही युवा पत्रकार राघवेंद्र सिंह को फोन कर उनकी माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि वह तीये की बैठक में व्यक्तिगत रूप से इसलिए उपस्थित नहीं हो पाए क्योंकि वह रूस एवं अजरबेजान की यात्रा पर थे।
आपको बताते कि डॉ डीपी शर्मा को अभी हाल में अजरबेजान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं तकनीकी आदान-प्रदान के लिए हुई वार्ता में मेडल ऑफ ऑनर भी प्रदान किया है ।वे अभी कुछ समय के लिए भारत की यात्रा पर हैं।