भीषण गर्मी के चलते अब खाटूश्याम मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव हुआ है। यहां दोपहर में 3 घंटे के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे। शनिवार, रविवार और शुक्ल पक्ष की एकादशी, द्वादशी को दोपहर में भी दर्शन होंगे। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान के अनुसार परंपरा के अनुसार बाबा श्याम के पट्ट शनिवार, रविवार और शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को छोड़कर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान भक्तों को मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन नहीं होंगे। ऐसे में भक्त इसके बाद ही दर्शन करने के लिए पहुंचे।
भीषण गर्मी में भी बाबा श्याम के मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों की व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लेकिन अब दोपहर में 3 घंटे मंदिर बंद रहने से इस भीषण गर्मी में खाटू आने वाले भक्त लू की चपेट में नहीं आएंगे।