Saturday, October 12, 2024

मंदिर के पुजारी की हत्या में नागौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Must read

नागौर जिले के थाना पादूकलां इलाके के जाटावास गांव में मंदिर पुजारी छोटू पुरी की लाठी से मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 12 घण्टे में नामजद आरोपी रामप्रसाद उर्फ गुलाब दास (55) निवासी जाटावास को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि सोमवार को सैसडा तहसील रियांबड़ी निवासी अमरपुरी ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई छोटू पुरी (53) गांव जाटावास में राघुर जी मंदिर का पुजारी है और वही रहता है। बीती रात करीब 9:00 बजे आरोपी राम प्रसाद उर्फ गुलाब दास ने उन पर लाठियां से जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर पड़ौसी मंदिर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया। पड़ोसी घायल अवस्था में पुजारी भाई को रियाबड़ी सामुदायिक अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी टोगस ने बताया कि मृतक पुजारी का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व सीओ रामेश्वर लाल सहारण के सुपरविजन एवं एसएचओ मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी राम प्रसाद उर्फ गुलाब दास को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्रवाई में चौकी रियांबड़ी के कांस्टेबल मुकेश 24 का विशेष योगदान रहा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article