सम्राट पृथ्वीराज चौहान अजयमेरू खेल महाकुंभ 2024 के आयोजन के तैयारियों के लिए बैठक उप महापौर नीरज जैन द्वारा इंडोर स्टेडियम में ली गई । उप महापौर द्वारा उद्धघाटन समारोह की सभी वयवस्थाओ का जायजा लिया, बैठक में क्रीड़ा भारती एवम सभी 19 खेलो के खेल विशेषज्ञ एवम पार्षद गण शामिल हुए। बैठक में नीरज जैन द्वारा सभी खेल प्रभारियों को तैयारी हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए एवम सभी से आयोजन को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की गई। खिलाड़ियों के ऑनलाइन एवम ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सूची संकलित की गई । जो खेल 30 जुलाई को आयोजित होंगे उसके ड्राज 29 जुलाई को डालने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का भव्य उद्धघाटन समारोह 30 जुलाई को शाम 6 बजे पटेल स्टेडियम में किया जाना तय किया गया, 30 को ही 19 में से 5 खेल योगासन, बैडमिंटन, वाली बॉल, शूटिंग और फुटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । उपमहापौर में बैठक के बाद सभी मैदानों का निरीक्षण किया एवम तैयारियों के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी जी कोली, पार्षद श्रवण कुमार, देवेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, लक्ष्मी बुन्देल के साथ अमित टाक, विक्रम तम्बोली उपस्थित रहे!