Home ऑटो महाशिवरात्रि को नहीं अवकाश , 26 फरवरी 2025 को अवकाश के दिन भी खुलेंगें उपपंजीयक कार्यालय

महाशिवरात्रि को नहीं अवकाश , 26 फरवरी 2025 को अवकाश के दिन भी खुलेंगें उपपंजीयक कार्यालय

0
महाशिवरात्रि को नहीं अवकाश , 26 फरवरी 2025 को अवकाश के दिन भी खुलेंगें उपपंजीयक कार्यालय

राज्य सरकार तथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान, अजमेर के मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों की पालना में जयपुर के सभी उप पंजीयक कार्यालय बुधवार महाशिवरात्रि के दिन दिनांक 26 फरवरी 2025 को भी खुले रहेंगे। इन कार्यालयों में सामान्य दिनों की भांति पंजीयन एवं मुद्रांक संबंधी सभी कामकाज किए जायेगें।

      इस संबंध में जयपुर के  डी0आई0जी0 रजिस्ट्रेशन एवं कलेक्टर स्टाम्प डॉ  गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान, अजमेर द्वारा आदेश क्रमांक 2 (458)पमु/1531/दिनांक 17.02.2025 की पालना में जयपुर शहर के समस्त उपपंजीयकों को निर्देशित किया जा चुका है कि बुधवार दिनांक 26.02.2025 महाशिवरात्रि अवकाश के दिन को जयपुर जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस के समान खुले रहेगेें। उक्त दिनांक को सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित समस्त कार्य सम्पादित किये जायेंगे।इसी प्रकार मार्च के सभी शनिवार एवं रविवार को भी सभी उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेगें। 
     उल्लेखनीय है कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा अधिक राजस्व अर्जन के उद्वेश्य से ये निर्णय लिया गया है । पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग का निर्धारित राजस्व लक्ष्य भी 11000 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 11900 करोड़ रूपऐ कर दिया गया है। जिसकी प्राप्ति के लिए भी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here