जयपुर के बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में 3 अगस्त को एक महिला टीचर द्वारा 10 साल की छात्रा के बाल पकड़कर जमीन पर पटकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लेवल-2 टीचर बबीता चौधरी को गुस्से में बच्ची के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद बच्ची जोर-जोर से चिल्लाई और फिर चुपचाप अपनी जगह पर जाकर बैठ गई। वीडियो सामने आने के बाद टीचर बबीता चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।