Monday, December 23, 2024

मानसून में नदी और नाले उफान पर, जरा संभल कर चलाएं वाहन, देखते ही देखते नदी में समा गया ट्रक

Must read

राजस्थान के कई जिलों में मानसून ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहा है. टोंक जिले में गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार तक जारी रही. झमाझम बारिश की वजह से टोंक जिले के कई इलाकों में पानी भर गया. तेज बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए. आपको बता दें कि टोंक में गत 36 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. मालपुरा उपखंड में बाढ़ के हालात के बीच बनास की सहयोगी नदी सहोदरा में भी उफान आया हुआ है. यहां उफान के बीच एक बजरी लादकर जा रहा ट्रक पानी में बह गया. 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मामला झिराना से टोडारायसिंह को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित हमीरपुर गांव के पास सहोदरा नदी का है. यहां हमीरपुर पुलिया के पास गत शाम एक ट्रक गुजर रहा था.मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को चेताया कि पानी उफान पर है, आगे जाना ठीक नहीं होगा. लोगों की इस चेतावनी को नजरअंदाज कर ट्रक चालक आगे बढ़ गया. खतरे के निशान से ऊपर चल रहे नदी के बहाव में ट्रक उतार दिया.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अहमदाबाद दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
ट्रक जैसे ही पुलिया के बीच पहुंचा, तो वे पानी के तेज बहाव में बह गया. देखते ही देखते ट्रक पानी में समा गया. गनिमत रही कि पानी में डूबता देख ट्रक ड्राइवर और खलासी तुरंत केबिन से बाहर निकल आये और कुछ दूरी तैरते हुए बबूल की झाड़ियों को पकड़कर अपनी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत रस्से की सहायता से दोनों को सुरक्षित निकाल लिया.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article