Home राजनीति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दो ही काम,एक तो नई घोषणा और दूसरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली- मनोज तिवारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दो ही काम,एक तो नई घोषणा और दूसरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली- मनोज तिवारी

0

गहलोत की घोषणाएं उनकी सरकार की तरह खोखली है बीजेपी आएगी सुराज लाएगी: मनोज तिवारी


गहलोत को मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा लग गया होगा,अब जँहा भी राजस्थान में जाते हैं मोदी मोदी ही नारे देते है सुनाई : मनोज तिवारी


परिवर्तन यात्रा में आए मनोज तिवारी का सरकार पर हमला:बोले कर्ज लेकर किसी को फ्री देने को रेवड़ी कहते है, राजस्थान में सीएम और सरकार बेचैन है

भाजपा सांसद, भोजपुरी गायक, अभिनेता मनोज तिवारी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह उठते ही दो काम करते है एक तो कोई नई घोषणा और दूसरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली।

भाजपा की उदयपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए तिवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बेचैन है, प्रतिदिन रात को जब बैठक होती है तो उनको यही समाचार मिल रहा है कि सरकार जा रही है, इसलिए वे रोजाना नई घोषणाएं करते है

उन्होंने कहा कि बलात्कार, भ्रष्टाचार, दलितों के साथ अत्याचार, साइबर क्राइम, पेपर लीक आदि मामले में पूरे देश में राजस्थान नंबर वन है।

राजस्थान पर 5 लाख 90 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि राजस्थान का बजट ही 3 लाख करोड़ रुपए का है। वे बोले राजस्थान की जनता सब समझती है, किसानों का कर्ज माफी हुई नहीं है। सिर्फ और सिर्फ घोषणाओं से लोग डावयर्ट नहीं होंगे।

तिवारी ने कहा कि राजस्थान में सरकार के लोग आपस में लड़ रहे है, इससे हमे क्या लेना देना है पर जनता सब देख रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फ्री देना गलत नहीं है लेकिन फ्री देने के लिए अपना रेवेन्यू सिस्टम कहां से ला रहे हो यह देखने वाली बात है। राजस्थान में गहलोत ने फ्री देकर राजस्थान पर कर्जा बढ़ा दिया है। वे बोले कर्ज लेकर किसी को फ्री देना इसको रेवड़ी कहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here