राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने दिल्ली प्रवास पर जाने से पूर्व बुधवार को जयपुर आवास पर उपस्थित पत्रकारों बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री की दौड़ में कोई नहीं है।उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक और हाई कमान के निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री का फैसला किया जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 03 दिसम्बर को मतगणना के पश्चात् निश्चित रूप से प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।
उन्होनें कहा कि प्रदेश में निर्वाचन आयोग में कार्यरत तथा अन्य विभागों के कार्यरत कार्मिक जिन्होंने प्रदेश के विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में अपनी भूमिका निभाई, वे भी धन्यवाद के पात्र है। उन्होनें कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लागू की गई 10 गारंटिया तथा पुनः सरकार बनने पर 7 गारंटियां दी गई है उन पर जनता ने विश्वास कर अधिकाधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। उन्होनें कहा कि राजस्थान में भाजपा की जो आपसी फूट व कलह थी जिसके कारण भाजपा के 7-8 लोग जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रहे। उन्होनें कहा कि राजस्थान की सरकार द्वारा किए गए कार्य तथा सत्ता व संगठन के समन्वय के साथ कांग्रेस ने जनता के बीच रहकर सुख-दुःख में भागीदारी निभायी, जनता की सेवा की है, सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया है, उन ऊर्जावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बल पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश में पुनः सरकार बनाएगी।