बूंदी में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी का रेडिएटर फट गया। इस दौरान गाड़ी में मुख्यमंत्री शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और लोकसभा अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला भी सवार थे। अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल तीनों को नीचे उतारा। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा सहित अन्य नेता पैदल ही चुनावी सभा स्थल तक गए।
मुख्यमंत्री शर्मा भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने सोमवार शाम भूरा गणेश मंदिर पर पूजा-अर्चना कर रोड शो की शुरुआत की। इसके बाद उनका काफिला अहिंसा सर्किल, इंदिरा मार्केट, नागर सागर कुंड, कोटा रोड, एक खंभे की छतरी, देवली रोड होता हुआ आजाद पार्क स्थित सभा स्थल की ओर जा रहा था। चुनावी सभा स्थल से 100 मीटर पहले ही मुख्यमंत्री शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला जिस गाड़ी पर सवार थे उसका रेडिएटर फट गया। अचानक धमाका होने से रोड शो में अफरा-तफरी मच गई। मुख्यमंत्री शर्मा की सिक्योरिटी मे लगे सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल तीनों को वाहन से नीचे उतारा। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा और अन्य पैदल ही चुनावी सभा स्थल आजाद पार्क तक पहुंचे।