Home करियर मुख्यमंत्री शर्मा ने की 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा

मुख्यमंत्री शर्मा ने की 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा

0

अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक गोठ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा और अन्य महासभा पदाधिकारियों ने सीएम का 51 किलो की माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा की कि राजस्थान सरकार अगले कुछ वर्षों में 10 लाख युवाओं को नौकरी प्रदान करेगी, जिसमें चार लाख सरकारी और छह लाख निजी क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी। युवाओं के कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here