भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नई दिल्ली निवास पर बुधवार को आगामी कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन लाल मेघवालऔर किसी कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की उपस्थिति में चाय पर सकारात्मक चर्चा हुई।
प्रभारी अरुण सिंह ने किन बातों को रखा अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन यह कहा जा रहा है कि राज्यसभा में होने वाले भाजपा के उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की गई होगी। इस पर भी मुख्यमंत्री शर्मा की मौजूदगी में चर्चा की गई।
हालाकी बैठक में केंद्रीयजल शक्ति मंत्रीगजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद नहीं रहे।