Home राजनीति मुख्यमंत्री शर्मा ने 1 अप्रैल से जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंच के मानदेय बढ़ाने का किया फैसला

मुख्यमंत्री शर्मा ने 1 अप्रैल से जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंच के मानदेय बढ़ाने का किया फैसला

0

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण फैसला करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों  के मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने 1 अप्रैल से मानदेव बढ़ा दिया है। 

मुख्यमंत्री शर्मा ने ग्रामीण राजस्थान का विकास सुनिश्चित करने वाले सम्मानित जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के लिए रंगोत्सव के पर्व होली से पूर्व हमारी सरकार की तरफ से उपहार-जिला प्रमुख, जिला परिषद – ₹15 हजार 180, प्रधान, पंचायत समिति – ₹ 10 हजार 626, सरपंच , ग्राम पंचायत – ₹ 6 हजार 72 मानदेय कर दिया है।

पद पूर्व मानदेय नया मानदेय
जिला प्रमुख13,80015,180
प्रधान9,66010,626
सरपंच5,5206,072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here