आज सुबह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक एसएमएस अस्पताल पहुंच गए हैं। यहाँ मुख्यमंत्री को देश अस्पताल प्रशासन इधर उधर भागने लगा और व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को देखा और कमियो को सुधारने के तत्काल निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस औचक निरीक्षण से एसएमएस अस्पताल में अधिकारियों में तत्परता देखी गई। उन्होंने कमियो को लेकर डॉक्टरों को फटकार लगाई और तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शर्मा के इस औचक निरीक्षण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक चर्चा हो रही है कि आखिर हुए किस व्यवस्था को देखने के लिए वहां पहुंचे हैं।