राजस्थान,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव घोषणा से पहले शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लगने वाले चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष करने के लिए आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।आपको मनी पावर और मसल्स पावरपूरी निगरानी रखनी है। जिससे कि मतदाताओं पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़े।
चुनाव आयोग रविवार को फूल कमीशन की बैठक मेंचुनाव कराए जाने की घोषणा कर सकता है।ऐसा माना जा रहा है किराजस्थान,मध्य प्रदेशऔर मिजोरमएक चरण में और छत्तीसगढ़ मेंदो चरण में चुनाव कराए जानेप्रस्तावित माने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है किचुनाव15 नवंबर से 7 दिसंबर के बीचकराए जाने की घोषणा की जा सकती है। मतगणना10 से 15 नवंबर प्रस्तावित की जा सकती है।
उल्लेखनीय है किवर्ष 2018 मेंचुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी।आप चुनाव आयोग 8 अक्टूबर कोवर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है । जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।