Home राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबीयत हुई खराब, एसएमएस की इमरजेंसी में कराया भर्ती,रूटीन जांच कराई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबीयत हुई खराब, एसएमएस की इमरजेंसी में कराया भर्ती,रूटीन जांच कराई

0

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की मंगलवार को फिर से तबीयत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) की इमरजेंसी में लाया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि गुप्ता को सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद उनके निजी गार्ड यहां लेकर पहुंचे। जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने गुप्ता का इलाज शुरू किया है। प्रारंभिक तौर पर उनकी ईसीजी, चेस्ट एक्सरे और ब्लड की कुछ रुटिन जांचें करवाई है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे का ट्रीटमेंट दिया जाएगा।

राजस्थान में विधानसभा के चुनाव के दौरान भी प्रवीण गुप्ता की तबीयत खराब हो गई थी। उस समय उन्हें खाना खाने के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी और वह बेहोश हो गए थे। इस पर सुरक्षा गार्डों और घर के दूसरे सदस्यों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here