Home राज्य मुख्य सचिव पंत के परिवहन मुख्यालय के औचक निरीक्षण मचा हड़कंप, अधिकारियों के चेंबर में फाइलों के अंबार से हुए नाराज, कुछ फाइल ले गए साथ 

मुख्य सचिव पंत के परिवहन मुख्यालय के औचक निरीक्षण मचा हड़कंप, अधिकारियों के चेंबर में फाइलों के अंबार से हुए नाराज, कुछ फाइल ले गए साथ 

0

मुख्य सचिव सुधांश पंत बुधवार सुबह औचक निरीक्षण करने जयपुर के सहकार मार्ग स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय भवन पहुंचे। यहां मुख्य सचिव पंत पहुंचने के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। जो अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे वह भी थोड़ी देर बाद ही कार्यालय पहुंचने नजर आए।
सीएस सुधांश पंत सुबह करीब 10 बजे परिवहन भवन के कार्यालय पहुंचे। यहां करीब 1 घंटा 15 मिनट रुक कर एक-एक कमरों का निरीक्षण किया। कई अधिकारी इस दौरान मौजूद नहीं थे। दौरे के दौरान परिवहन भवन के कार्यालय में कर्मचारियों-अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। कार्यालय में परिवहन आयुक्त मनीष अरोड़ा मौजूद नहीं थी। वेसड़क सुरक्षा के कार्यक्रम में कहीं गई हुई थी जब उन्हें जानकारी मिली तो वहअपने कार्यालय पहुंची।

इससे पहले सीएस पंत ने एक-एक अधिकारी के चैंबर जाकर देखा। कुछ अधिकारी मौके पर मिले। कुछ चैंबर में उन्होंने फाइलों का अंबार देखा तो वे नाराज हो गएऔर उन्होंने कुछ फाइलें भी पढ़कर देखीं। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आखिर यह फाइलें क्यों अटकी पड़ी है अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं था। उन्होंने फटकार लगाई और कुछ फाइलें साथ लेकर चले गए। सीएस पंत कौन सी फाइल साथ लेकर गए हैं अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है। 

औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिन पंत ने पत्रकारों सेबातचीत करते हुए कहा कि उनकी कोशिश है की व्यवस्था में परिवर्तन होऔर वह इसी कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सब कुछ सुधारने में समय लगेगा लेकिन व्यवस्थाएं परिवर्तित होगी इसका मैं प्रयास कर रहा हूं और उसको जारी रखूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here