जिस डॉक्टर को जीवन देने का दर्जा देकर पूजा की जाती हैं एक बार फिर से उन्हीं डॉक्टर पर सवालिया निशान पैदा हो गया हैं । मुहाना थाने क्षेत्र के एडवांस अस्पताल का लापरवाही का मामला सामने आया हैं परिजनों का आरोप हैं कि डॉक्टर को लापरवाही से रोडू लाल बैरवा की मृत्यु हो गई हैं । इससे अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान पैदा हो गया हैं । मामला मंगलवार शाम का हैं जब अस्पताल में मालपुरा के डोकरिया निवासी रोडू लाल बैरवा को इलाज के लिए एडवांस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था । बताया जा रहा हैं कि रोडू लाल बैरवा को पथरी के इलाज के लोहे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । इसके बाद परिजनों ने विरोध प्रकट करते हुए सुबह से ही अस्पताल के बाहर धरना दे दिया हैं और हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं ।
मृतक के बेटे विनोद बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता का पथरी इलाज का चल २हा था। डॉक्टर के पहला इजेक्शन लगाते ही शरीर में जलन हुई तो परिजनों ने इजेक्शन लगाने से मना किया इसके बाबजुद भी डाक्टर ने लगातार 3 इजेक्शन लगा दिए इसके बाद शरीर में जलन होने लगी और शरीर काला पड़ गया और मुंह से खुन आने से मौत हो गई|
परिजनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक अस्पाल के प्रबंधक डाक्टर, एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर नही आते। तब तक शव का पोस्टमार्टम नही होने देगे।फ़िलहाल शव को SMS हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा है