भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 3 दिसंबर को विधानसभा की मतगणना में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं शामिल हूं।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 135 सीट मिलेगी और सत्ता में आएगी।नाथद्वारा मेंश्रीनाथजी के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसको 50 से अधिक सीट नहीं मिलेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश की पूरी टीम ने सामूहिक रूप से काम किया है।उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं का भी आभार प्रकट किया कि वह उन्हीं की मदद से सरकार में आएंगे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी होगी कि हमारी पार्टी का सीएम बने और मैं सबसे पहले उनका माला पहनकर स्वागत करू