Tuesday, December 24, 2024

मोदी मौज मस्ती के लिए नहीं, मेहनत के लिए हुआ है पैदा, 10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है: नरेंद्र मोदी

Must read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है।मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है।उन्होंने कहा कि 10 साल में जो कुछ हुआ वह तो ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिकऔर निर्णायक निर्णय लेने के लिए जाना जाएगा। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि भाजपा उम्मीदवार को दिया गया आपका वोट मोदी की ताकत बढ़ाएगा।

मंगलवार को पीएम मोदी ने कोटपूतली के मोलाहेड़ा गांव में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में चुनावी सभा ज से राजस्थान में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी नेलोगों से आह्वान किया कि चाहे कितनी भी गर्मी हो पहले मतदान करना फिर जलपान करना। उन्होंने सभा में मौजूद युवाओं से कहा कि वह अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से कहना कि मोदी जी आए थे और का कर गए हैं कि वोट करना जरूरी है चाहे कितनी भी गर्मी होयह संदेश मेरा पहुंचा देना।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोग हमेशा देश की मजबूती के लिए खड़े हैं। जयपुर का जलवा तो कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति सहित पूरी दुनिया ने देखा। 2019 में मेरी राजस्थान की पहली चुनावी सभा भी ढूंढाड़ इलाके से शुरू हुई थी। 2024 में भी इसी क्षेत्र से चुनावी सभा की शुरुआत हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह पहला चुनाव है जब भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। वो कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं है, इसलिए मुझे भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। उनका परिवार है तो क्या भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या?

पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने डरा कर रखा कि राम मंदिर का नाम भी लोगे तो देश जल जाएगा। आग लग जाएगी। भव्य राम मंदिर बना। दीपक जले, लेकिन आग नहीं लगी। दस साल में जो हुआ, वो ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ बाकी है। भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक निर्णय वाला होने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सफलता के बीच मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि दस साल में हमने सब कुछ पूरा कर दिया। लेकिन यह भी सत्य है कि जो काम आजादी के बाद पांच-छह दशकों में नहीं हो पाए, वह काम हमने करके दिखाए हैं। देश को जिस गति की जरूरत थी, हमने उस गति से काम किया है। 2014 तक 20 हजार किमी रेल लाइन बिजली से जुड़ी थी, दस साल में मोदी ने 40 हजार किमी से ज्यादा रेल लाइन को बिजली से जोड़ दिया। कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया, भाजपा ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल कर दिखा दिया है। उन्होंने ऐसा डराकर रखा कि अनुच्छेद 370 काे कोई छुएगा तो भयंकर करंट लग जाएगा। उन्हें पता नहीं है कि यह मोदी है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं, इसलिए मैं उनके निशाने पर हूं। वे मुझे गालियां देते हैं और कह देते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है,इसलिए भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। उनका परिवार है तो क्या भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या? मेरा परिवार देश की जनता है।

पीएम मोदी ने कहा कि जनता के दरबार में हार चुका इंडिया गठबंधन कैसे मंसूबे पाल चुका है, इसकी झलक दिख रही है। कांग्रेस के बड़े नेता खुद के जीतने की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी। मोदी दस साल से बैठा है, तुम्हारी लगाई हुई आग को बुझा रहा है। कांग्रेस के लोगों ने अपने खतरनाक इरादे जताना शुरू कर दिए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि यह पहला ऐसा चुनाव है, जब परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैली पर रैली करते जा रहे हैं। ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। मैं कहता हूं, भ्रष्टाचार हटाओ। वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।

पीएम मोदी ने कहा कि एक और देश को परिवार मानने वाली भाजपा है, तो दूसरी और अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है। भाजपा दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली है, तो दूसरी ओर कांग्रेस विदेश में जाकर भारत को गाली देने वाली है। ऐसी देश-विरोधी ताकतों के खिलाफ राजस्थान हमेशा ढाल बनकर खड़ा रहा है।

कांग्रेस ने नारे लगाए, मोदी ने गरीबी दूर की : भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को बदलने के लिए मजबूर कर दिया है। कांग्रेस ने गरीबी दूर करने के नारे लगाए, लेकिन 2014 के बाद गरीबी दूर करने का काम मोदी ने किया है। इतना बड़ा परिवर्तन देश में उन्होंने किया है, हमारा स्वाभिमान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को तीन महीने हुए हैं, लेकिन हमने राजस्थान के 21 जिलों को ईआरसीपी योजना देने का काम किया है।

सभा का संचालन भाजपा प्रवक्ताराखी राठौर ने किया। इस अवसर पर पीएम मोदी को महिलाओं की ओर से गोविंद देव जी की तस्वीर भेंट की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नेपीएम मोदी को सफा पहनकर और भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह नेउन्हें भाजपा का दुपट्टा पहनकरस्वागत किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article