मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून की विदाई 25 सितम्बर तक होनी थी लेकिन बारिश का दौर अभी भी जारी है। मानसून ने तय समय पर राजस्थान में प्रवेश किया था। अगस्त महीने में सावन मानसून से रूठा रहा। सितम्बर में भादो में मेघ बरसे। इसके चलते बारिश का कोटा पूरा नहीं आई हो सका। इसी बीच मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों के लिए कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सवाईमाधोपुर, बूंदी, जैसलमेर, बाडमेर, जालौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
येलो अलर्ट जारी
वहीं जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, वारां कोटा, झालावाड़ नागौर, बीकानेर और पाली मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं।इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हैं।