Home करियर ‘म्हारी तेजल सुपर डूपर’ गाना गाने वाले सिंगर राजू रावल पर देर रात हमला, दो लोग गिरफ्तार

‘म्हारी तेजल सुपर डूपर’ गाना गाने वाले सिंगर राजू रावल पर देर रात हमला, दो लोग गिरफ्तार

0
‘म्हारी तेजल सुपर डूपर’ गाना गाने वाले सिंगर राजू रावल पर देर रात हमला, दो लोग गिरफ्तार

देर रात राजस्थानी गायक कलाकार राजू रावल पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. सिंगर पर हुए हमले से नाराज लोगों ने आसींद थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में थाने पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. वहीं स्थिति को नियंत्रित करने और लोगों को शांत कराने के लिए डीसीपी ओम प्रकाश भी थाने पहुंच गए. उन्होंने नाराज लोगों से बातचीत कर माहौल को शांत करने की कोशिश की.

गायक राजू रावल गुरुवार रात आसींद कस्बे के बस स्टैंड होते हुए नेगडिया रोड से गुजर रहे थे. रास्ते में एक गली में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई थी. रावल ने आस-पास के लोगों से हार्न बजाकर ट्रॉली हटाने का अनुरोध किया, लेकिन दूसरे पक्ष ने इसे लेकर असहमति जताई और कहा कि ट्रॉली उनकी नहीं है. इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया. अचानक कुछ लोगों ने लोहे की सरिया और पत्थरों से उन पर हमला कर दिया.

हमले में राजू रावल को बाईं आंख के ऊपर ललाट पर गंभीर चोटें आईं. हमलावरों ने उनकी कार पर भी हमला कर शीशे तोड़ दिए. घटना की सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी और थाना प्रभारी हंसपाल सिंह मौके पर पहुंचे. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और राजू रावल के प्रशंसक आसींद थाने पर जमा हो गए. उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here