Home राजनीति “ये भरतपुर का लाला हार नहीं मानने वाला”हर चुनाव में दिख रहा भजन का वजन, राजस्थान के भजनलाल ने दिल्ली चुनाव में कर दिया कमाल

“ये भरतपुर का लाला हार नहीं मानने वाला”हर चुनाव में दिख रहा भजन का वजन, राजस्थान के भजनलाल ने दिल्ली चुनाव में कर दिया कमाल

0

राजस्थानके मुख्यमंत्री भजनलाल की परफॉर्मेंस हाई हैं और ये उन्होंने करके दिखाया हैं। अभी हाल ही में हुए उपचुनावों में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करके सात में से 5 सीटें जिताकर लाये थे और अब दिल्ली विधानसभा चुनावों में सीएम भजनलाल जहाँ जहाँ गए वहाँ वहाँ कमल खिला कर आये। सीएम भजनलाल ने दी हुई जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए अपने प्रतिदेवंदियों को भी मुँह तोड़ जवाब दे दिया हैं। कही ना कही ये एक तीर से दो निशाने की तरह ही हैं जब पार्टी की ओर से दी जिम्मेदारी को निभाकर पार्टी की नज़र में अपनी कर्तव्यनिष्ठा सिद्द कर दी ओर वही जो भजन लाल का दम नहीं जानते थे उन्हें नतीजे बताकर जता दिया की “ये भरतपुर का लाला हार नहीं मानने वाला”।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जिस जिस विधानसभा चुनाव में जाकर प्रचार करें की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व ने दी वहां वहां जाकर भजनलाल शर्मा ने पूरी निष्ठा के साथ निभाई, और निभाई भी ऐसी कि 12 सालों से दिल्ली की राजनीती में काबिज आप पार्टी की विदाई कर दी। राजस्थान के लिए भजनलाल के पाव शुभ पड़े राजस्थान के साथ साथ दिल्ली के भी भाग खुले।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा कि लूट और झूठ वाले आप-‘दा‘ की दिल्लीवासियों ने विदाई कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार दिल्ली का विकास करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया था। इन सीटों में रिठाला से कुलवंत राणा ने 29616 वोटों से जीत दर्ज की है। शालीमार बाग से रेखा गुप्ता 29595 वोटों से जीती है। शकूरबस्ती से करनेल सिंह 20998 वोटों से जीते है। त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को 15896 वोटों से जीत मिली है। मोतीनगर से हरीश खुराना 11657 वोटों के मार्जिन से जीते है। गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली का जीत का मार्जिन 12748 वोटों का रहा है। कृष्णा नगर से डॉ. अनिल गोयल 19498 वोटों से जीते है। रोहिणी से विजेन्द्र गुप्ता 37816 वोटों से जीते है, वहीं द्वारका से प्रद्युम्मन सिंह राजपूत ने 7829 वोटों से जीत दर्ज की है। तिमारपुर से सूर्यप्रकाश खत्री 1024 वोटों से विजयी हुए है। मुंड़का से गजेन्द्र द्राल भी 10 हजार से अधिक मतों से जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here