Home राजनीति रंधावा पंजाब में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

रंधावा पंजाब में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

0

कांग्रेस ने सोमवार को पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को गुरदासपुर से और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ को लुधियाना से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने खडूर साहिब से कुलबीर सिंह जीरा और आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला को उम्मीदवार बनाया है।

राजस्थान में रंधावा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एकजुट रखने की कोशिश की। साथ ही पहले और दूसरे चरण में संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करते हुए प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया। इसके बाद अब रंधावा को पंजाब में पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे में उनकी राजस्थान के बाद पंजाब में परीक्षा होनी है।

कांग्रेस आलाकमान ने साल 2022 में सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया था। रंधावा से पहले राजस्थान में अजय माकन प्रभारी थे। 25 सितंबर को राजस्थान में हुए सियासी घटनाक्रम, विधायकों के इस्तीफे और विधायक दल की बैठक नहीं होने के बावजूद इसके जिम्मेदार नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर अजय माकन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उन्हें राजस्थान के प्रभारी पद से पद मुक्त करने की अपील की थी। पार्टी ने उनकी अपील को स्वीकार कर रंधावा को नया प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here