Home राजनीति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 11:45 पर पहुंचेंगे जयपुर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 11:45 पर पहुंचेंगे जयपुर

0

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह एक दिवसीय दौरे पर प्रातः काल 11:45 पर जयपुर पहुंचेंगे और उसके बाद होटल ललित में पार्टी के पदाधिकारी और कुछ विधायकों से मुलाकात करेंगे। वे दोपहर 3:45 पर वह भाजपा कार्यालय पहुंचकर विधायक दल की बैठक लेंगे और उसके कुछ मिनट बाद मुख्यमंत्री चेहरा सबके सामने होगा। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कार्यक्रम को लेकर जो मंच बनाया गया है उस पर पांच गुलदस्ते मांगे गए हैं। तीन राजस्थानी परंपरा के साफे मंगवाए गए है सभी नेताओं के PA और PSO राजमहल पैलेस में रुकेंगे वहां पर टेंट लगवाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही बीजेपी ऑफिस को ख़ाली करा लिया गया हैं और लिमिटेड लोगो को ही बीजेपी ऑफिस में प्रवेश करने के लिये अनुमति दी गई हैं। सभी एमएलए को किसी भी तरह का बयान देने से भी मना किया गया हैं। बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here