
सीकर, 28 फरवरी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति कर सूचना भिजवाने की बात कही। जिससे कि राज्य निर्वाचन आयोग को यह सूचना समय पर उपलब्ध कराई जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को अपने कक्ष में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल अभिकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल द्वारा प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूचना अपडेट कर जिला निर्वाचन विभाग को भिजवाने का श्रम करें। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट की सूचना अपडेट होने से आगामी चुनाव में जिला प्रशासन के बूथ लेवल ऑफिसर से समन्वय कर कार्य करने से चुनावी कार्यों में आसानी होगी। उन्होंने बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों से संबंधित सूचिया जल्द अपडेट कर भिजवाने की अपील की।

बैठक में राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा के महावीर प्रसाद सैन एवं रमेश जलधारी, कांग्रेस के एडवोकेट पुरूषोतम शर्मा, सीपीआईएम के रामरतन बगड़िया, बसपा के भंवर लाल दानोदिया, आम आदमी पार्टी के मुकेश गुर्जर व चुनाव शाखा से चंद्रप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे