कांग्रेस के राजसमंद से घोषित उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को एक पत्र लिखकर कहा है कि मैं चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं।
कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार द्वारा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर लिखे पत्र के बाद कांग्रेस की राजनीति में एक नया भूचाल आ गया है।अब तत्काल किसी नए उम्मीदवार को ढूंढने की तलाशी जोरों से शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता पड़ा है कि मुझे राजसमंद से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया हैजबकि मैं व्यापार के सिलसिले में चीन गया हुआ था और वापस आया हूं और मुझे व्यापार के काम से दो या 3 महीने रहना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में मैं चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं। कृपया किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दिलाने का कष्ट करें।