
IAS Nishant Jain: राजस्थान कैडर के आईएएस निशांत जैन ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह पर पत्नी सुहानी के लिए एक लेटर लिखा है, जो अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
IAS Nishant Jain Love Story: प्यार वो एहसास है जिसके लिए इंसान पहाड़ों को काटकर रास्ता बना सकता है. ऐसे पार्टनर के लिए कुछ भी करना हमेशा कम होता है, क्योंकि वो लाइफ पार्टनर आपकी जिंदगी को और खूबसूरत बनाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ता. ऐसे में जरूरी है कि उन्हें स्पेशल फील कराया जाए. इसी राह पर चलते हुए राजस्थान कैडर के आईएएस निशांत जैन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी सुहानी के लिए एक प्रेम पत्र लिखा है. अपनी 7वीं सालगिरह पर पत्नी को लिखा उनका ये लेटर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे पढ़ने के बाद लोग आईएएस और उनकी पत्नी सुहानी की जोड़ी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
आईएएस निशांत जैन ने अपनी सातवीं सालगिरह पर अपनी पत्नी सुहानी को सात साल और आने वाले कई सालों तक साथ निभाने के लिए शुक्रिया कहा है. उन्होंने अपने लेटर में यह भी बताया कि वे अपनी पत्नी से पहली बार कैसे मिले. उन्होंने लिखा कि जब वे 25 साल के थे, तो शादी का नाम सुनते ही उनके पसीने छूट जाते थे. तब उन्हें हमेशा लगता था कि यह उनकी पहुंच से बाहर है. किसी से शादी करना और उसके साथ रहना उन्हें दूर की कौड़ी लगता था. और इस तरह करियर की राह में संघर्ष करते हुए बात आई-गई हो गई. परिवार वालों ने भी करियर बनाने के बीच कभी शादी की बात नहीं की. और इस तरह कुछ समय बाद वे आईएएस बन गए.
‘तुम बिल्कुल वैसी ही हो जैसा मैंने सोचा था’
आईएएस पास करने से लेकर ट्रेनिंग पूरी करने तक का सफर सही चला, लेकिन जब पहली पोस्टिंग हुई तो खाली घर में आकर जिंदगी में कुछ खालीपन सा महसूस होने लगा. फिर लगा कि काश कोई होता जिसके साथ मैं अपने सुख-दुख बांट पाता. इसी एहसास ने मुझे शादी करने पर मजबूर कर दिया. उसके बाद लड़की की तलाश का सिलसिला शुरू हुआ. जब मैं तुमसे पहली बार मिला तो लगा कि तलाश पूरी हो गई. पहली मुलाकात में ही तुमने मुझसे पूछा था कि ‘तुम्हें कैसी लड़की पसंद है’. इस सवाल का जो जवाब उस विनम्र इंसान ने तब भी दिया, वो बस इन दो लाइनों में मिल जाता है. हां, तुम बिल्कुल वैसी ही हो जैसा मैंने सोचा था