राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को आज दिल्ली स्थित आवास पर NSCPL चेयरमैन नरेंद्र शर्मा ने मिलकर बधाई दी। नरेंद्र शर्मा ने मदन राठौड़ से उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मुलाक़ात की। उन्होंने राजस्थान के नये प्रदेश अध्यक्ष को मुँह मीठा करवाकर और दुपट्टा उढ़काए उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी भी साथ रहे। नरेंद्र शर्मा के साथ उनकी यह आत्मीय और शिष्टाचार मुलाक़ात थी। इस मैंने पर उन्होंने नरेंद्र शर्मा से राजस्थान के कुछ राजनीतिक इलाको के बारे में बातचीत कर वहाँ के ज़मीनी समीकरणों पर भी बातचीत की।
उनके दिल्ली स्थित आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं ने भी उनसे मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी।