जल संसाधन विभाग के तीन टेण्डरों में गंभीर वित्तीय लापरवाही बरतने, राजकार्य में उदासीनता एवं फर्जी एफडी प्रस्तुत करने के आधार पर कार्य कराने पर राज्य सरकार ने तीन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
बता दें कि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के निर्देशों के बाद जल संसाधन विभाग की और से जारी आदेश के अनुसार जोधपुर संभाग के मुख्य अभियंता अमर सिंह, जोधपुर वृत के अधीक्षण अभियंता रीनेश सिंघवी एवं जालौर खण्ड के अधिशाषी अभियंता सुनील रतनानी को निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियंता,जल संसाधन विभाग जयपुर रहेगा।
तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
राज्य सरकार ने एक पृथक आदेश जारी कर इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेटी के सदस्य जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ उप शासन सचिव राज कुमार निर्वाण, मुख्य अभियंता सीएडी, जयपुर संदीप माथुर एवं वित्तीय सलाहकार, मुख्य अभियंता कार्यालय जयपुर शिल्पी कौशिक होंगी। संदीप माथुर, मुख्य अभियंता, सीएडी, जयपुर अग्रिम आदेशों तक मुख्य अभियंता, जल संसाधन संभाग, जोधपुर का कार्य भी सम्पादित करेंगे।