Home करियर “राजस्थान बजट 2025: राजस्थान में अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलेगा, दीया कुमारी ने बजट में की घोषणा

“राजस्थान बजट 2025: राजस्थान में अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलेगा, दीया कुमारी ने बजट में की घोषणा

0

Deputy CM Diya Kumari: डिप्‍टी सीएम दिया कुमारी ने राजस्‍थान बजट में युवाओं के लिए बंपर भर्तियों की भी घोषणा की.

Aginveer Reservation: देश सेवा करने वाले अग्निवीरों को राजस्थान में सरकारी नौकरियों में अवसर मिलेंगे. राजस्थान बजट-2025 में अग्निवीरों को कई विभागों में आरक्षण देने का ऐलान किया है. पुलिस, जेल विभाग और वन विभाग के अलावा फायर सर्विसेज में भी आरक्षण देने का प्रस्ताव है. डिप्‍टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) ने राजस्‍थान के बजट में युवाओं के लिए बंपर नौकरियां देने की घोषणा भी की. उन्‍होंने बताया कि आगामी एक साल में सरकारी विभागों में तकरीबन 1 लाख 25 हजार नौकरियां दी जाएंगी, वहीं प्राइवेट सेक्‍टर में एक लाख 50 हजार भर्तियां होंगी.

“2022 में केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू की थी।”

केंद्र सरकार ने 2022 में अग्निपथ स्कीम लॉन्च की थी. इसके तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाता है और 4 साल में छह महीने की ट्रेनिंग को भी शामिल किया गया है. चार साल बाद अग्निवीरों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी.

इसी मेरिट के आधार पर 25 फीसदी अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा. अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से 21 साल तक उम्र अनिवार्य है. साथ ही कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. इन अग्निवीरों को 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाता है.

यह बजट राज्य के विकास के लिए होगा मजबूत आधार- दिया कुमारी

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इस बजट को सब कुछ देने वाला बजट बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह बजट राज्य के विकास के लिए मजबूत आधार साबित होगा. यह बजट राज्य की डबल इंजन सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाएगा और प्रदेश के समग्र विकास को गति देगा. राजस्थान में इस ऐतिहासिक बजट से हर वर्ग को लाभ मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here