लंबे इंतज़ार के बाद और काफ़ी चिंतन मंथन के बाद आज भाजपा ने राजस्थान विधानसभा के लिए 83 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।लिस्ट के आते ही कई नेता के सांस में सांस आयी वही कई नेताओं के चेहरे पर शिकन के साथ पसीने भी आने लग गये । इसका कारण ये हैं कि जेजेएन नेताओं ने अपनी टिकट दूसरी जगह से माँगी थी उन्हें चेंज कर दिया गया।और कई का टिकट काट भी दिया गया हैं





