Monday, December 23, 2024

राजस्थान मिशन-2030 को लेकर कार्मिक विभाग की बैठक -मिशन 2030 के तहत प्रदेशवासियों से सुझाव लेकर होगा विज़न दस्तावेज 2030 जारी

Must read

राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘मिशन 2030‘ की मुहिम चलाई है। राजस्थान विज़न दस्तावेज 2030 तैयार करने के लिए कार्मिक विभाग द्वारा हितधारकों से गहन परामर्श कर उपयोगी सुझाव लिए जा रहे हैं।

इसी क्रम में कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमन्त कुमार गेरा ने मंगलवार को शासन सचिवालय में अखिल भारतीय सेवा, राजस्थान राज्य सेवा तथा सचिवालय सेवा के विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बहुउपयोगी सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा की विजन दस्तावेज 2030 बनाने के लिए कार्मिकों के सुझावों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन सुझावों को भविष्य में क्रियान्वित कर कार्मिकों के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा। 

बैठक में विभिन्न कार्मिक संगठनों ने सिविल सर्विसेज बोर्ड के गठन, कर्मचारी कल्याण बोर्ड के गठन, कार्मिकों के कार्यकाल में स्थायित्व, कार्मिकों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए समय-समय पर विषयवार प्रशिक्षण, कार्मिकों को अत्याधुनिक गेजैट्स की उपलब्धता, भर्ती प्रक्रियाओं में लगने वाले समय को न्यूनतम करने, सेवा नियमों में सरलीकरण, अन्य राज्यों की तुलना में वेतन विसंगति दूर करने, स्थानांतरण में राजनीतिक हस्तक्षेप दूर करने, पदनाम के अनुरूप कार्यव्यवस्था और समयबद्ध प्रमोशन के संबंध में सुझाव दिए। 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article