Friday, December 27, 2024

राजस्थान में अक्टूबर के 6 से 9 तारीख के बीच आदर्श आचार संहिता लागू होने के आसार

Must read

राजस्थान में अक्टूबर माह के पहले हफ्ते 6 से9 तारीख के बीच आदर्श आचार संहिता लागू होने के आसार हैं ।लेकिन निर्वाचन महकमे के आलासूत्रो, पक्ष-विपक्ष के राजनैतिक हल्के में मध्यप्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना मे 18 नवंबर दिवाली त्यौहार से पहले तथा राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मतदान दिवाली त्योहार बाद नवंबर अंतिम सप्ताह मे तथा दिसंबर पहले हफ्ते में पांचों राज्यों की एकसाथ मतगणना होने की सुगबुगाहट है। उसमे दम भी है!मतलब राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023का चुनाव आयोग द्वारा 6 से9 अक्टूबर मे चुनाव कार्यक्रम घोषित करने तथा नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में मतदान और दिसंबर के पहले हफ्ते में मतगणना करने के आसार हैं। जबकि सत्तारूढ़ काग्रेस ओर मुख्य विपक्ष भाजपा सितंबर माह में काफी उम्मीदवारो का ऐलान करने की तैयारी कर रहा है। याने की करीब दो महीने तक उम्मीदवार के चुनाव मशक्कत -जनसंपर्क करने की संभावना है। एक ओर खासबात, चुनाव आयोग ने राजस्थान में नये बने 19जिलो के कलेक्टर को जिला निर्वाचन अधिकारी तथा नये उपखंड मे किसे भी विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी घोषित नहीं किया है।मतलब पूराने 33 जिलो के जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख-अधिकार मे तथा विधानसभा क्षेत्र के पूराने रिटर्निंग अधिकारी उपखंड कार्यालय मे ही नामांकन, जांच-वापसी का कार्य यथावत रहेगा।


यह हवाई या कयास के समाचार नहीं है!बल्कि चुनाव आयोग के पांच राज्यों राजस्थान,मिजोरम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तैयारी, पांच राज्यों की विधानसभा मौजूदा समाप्त तिथि ओर पिछले विधानसभा चुनाव कार्यक्रम को मद्देनजर रख कर लिखी खबर है।ध्यान से पढे,याद रखे ओर उस मुताबिक राजनैतिक कवायद- चुनाव भागदौड़ करे।
चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों की 4अक्टूबर को फाईनल मतदाता सूची जारी करने का कार्यक्रम है। याने इससे पहले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं! पांच राज्यों में मिजोरम विधानसभा का सबसे पहले 15 दिसंबर 23 को तथा सबसे आखिर में राजस्थान का 14 जनवरी 24 को मौजूदा कार्यकाल पूरा हो रहा है। चुनाव आयोग अमुमन मतदान से 45 दिन पहले चुनाव का कार्यक्रम घोषित करता रहा है। पांच राज्यों मे पिछले विधानसभा चुनाव2018 का चुनाव आयोग द्वारा 5अक्टूबर 2018 को घोषित चुनाव कार्यक्रम में, सबसे पहले छत्तीसगढ़ में दो चरण 11तथा 20 नवंबर को मतदान, मिजोरम ओर मध्यप्रदेश में 28नवंबर को मतदान का तथा राजस्थान एवम तेलंगाना में एक चरण 7दिसंबर मतदान तथा 11 दिसंबर को पांचों राज्यों की मतगणना का कार्यक्रम घोषित किया था। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल-मतदान अवधि से45 दिन पहले ओर अभी 4अक्टूबर23 को पांच राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का फाईनल प्रकाशन करने के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा 6से 9 अक्टूबर तक पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के आसार हैं। चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश-विधानसभा क्षेत्र में कूल मतदाताओं की संख्या चुनाव कार्यक्रम के साथ बताताहै। इससे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम6 से9 अक्टूबर 23तक घोषित करने की संभावना अधिक है।
चुनाव आयोग के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 मे मध्यप्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना मे 18नवंबर दिवाली त्योहार से पहले तथा काग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ मे नवंबर के अंतिम सप्ताह मे मतदान ,दिसंबर के पहले हफ्ते में मतगणना होने के अटकलें-आसार नजर आ रहे हैं।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 कार्यक्रम में 12 से 19नवंबर तक नामांकन, 20नवंबर नामांकन पत्र जांच, 20 नवंबर तक नामांकन वापसी तथा 7 दिसंबर मतदान ओर 11 दिसंबर को मतगणना हुई थी।इसबार भी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव कार्यक्रम-आदर्श आचार संहिता 6 से9 अक्टूबर से तथा नवंबर माह मे नामांकन -मतदान ओर दिसंबर पहले हफ्ते तक मतगणना होने की संभावना नजर आ रही हैं।

More articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article